Chittorgarh News: शराब के नशे में धुत्त होकर ड्राइवर चलाने लगा बस, देखिए फिर क्या हुआ
Jul 19, 2023, 14:11 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में रोड़वेज प्रबंधन की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. इस दौरान रोड़वेज बस की सवारियों की जान आफत में आ गई. बस के ड्राइवर ने सवारियों की जान खतरे में डाल दी. शराब के नशे में धुत्त होकर ड्राइवर रोडवेज बस चलाने लगा. इस दौरान बड़े हादसे का शिकार होते खेतड़ी डिपो की रोडवेज बस बच गई. रावतभाटा से वाया कोटा होकर जयपुर जा रही थी खेतड़ी बस इसी दौरान सवारियों ने बीच रास्ते जंगल में लहराती बस रुकवाई. ड्राइवर को दूसरी सीट पर लेटाकर एक पैसेंजर ने स्टीयरिंग की कमान संभाली. इसके बाद कोटा के बोरावास तक सकुशल बस की सवारियां पहुंची. कोटा पहुंचकर अब ड्राइवर के खिलाफ थाने में शिकायत देने सवारियां पहुंची है. महिलाओं-बच्चों सहित रोड़वेज बस में खचाखच सवारियां भरी थी.