टोंक में भारी बारिश से स्कूल बन गया तालाब बच्चे करते रहे इंतजार
Jul 20, 2022, 19:08 PM IST
बारिश से पहले दावे और उन दावों पर अमल लाने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों का खर्च भी हुए. लेकिन बारिश होने के साथ ही हर बार की तरह इस बार भी दावों की पोल खुल गई. तस्वीरें टोंक जिले की है. जहां पर उनियारा क्षेत्र के हुकुम पूरा गांव में संचालित एक सरकारी विद्यालय आज लचर सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गया. पूरा स्कूल भवन तालाब में तब्दील हो गया और बच्चे तालाब के किनारे बैठ पानी कम होने का इंतजार करते रहे.