झालावाड़ : जमीन विवाद के चलते एक युवक की कुछ महिला-पुरुषों ने मिलकर लठियों से जमकर मारपीट की
Nov 13, 2021, 15:24 PM IST
घायल विजय सिंह ने बताया , कि वो मनोहरथाना कस्बे में बाईपास रोड पर चाय की दुकान पर बैठा था , तभी वहां गरबोलिया गांव के हेमराज और गिर्राज लोधा ने उनकी पत्नियों के साथ आकर लाठियों और डंडों से मारपीट की.