डूगंरपुर- भबराना पुल के नीचे कार्टन में मिली 186 किलो जिलेटिन की छड़ें
Nov 16, 2022, 11:52 AM IST
डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा नाथ जी गांव के पास भबराना पुल के नीचे सोम नदी में कार्टून में 186 किलो जिलेटिन की छड़ें मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पानी में होने से जिलेटिन की छड़ें गीली हो चुका थी. आसपूर थाना पुलिस ने जिलेटिन की छड़ों को जब्त कर लिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)