जयपुर के शिवदासपुरा में MTS परीक्षा में डमी परीक्षार्थी पकड़ा, छात्र को किया गिरफ्तार
Jul 26, 2022, 12:00 PM IST
शिवदासपुरा में MTS परीक्षा में डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया. फर्जी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उमेश मीणा की जगह पर ऋषि कुमार परीक्षा दे रहा था. हरिओम मीणा ने छात्र को फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा दिलाई.