जोधपुर में REET परीक्षा में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी
Jul 23, 2022, 11:11 AM IST
जोधपुर में REET परीक्षा में डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया. डीसीपी वेस्ट के नेतृत्व में डमी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया. डीसीपी वेस्ट ने पुष्टि की है वही कुछ अन्य संदिग्धों पर भी है नजर. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए डमी परीक्षार्थी को पकड़ा