डूंगरपुर के पर्वतारोही राकेश ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया 510 फीट का तिरंगा!
Jan 27, 2024, 16:16 PM IST
Rajasthan News: कराड़ा डूंगरपुर के व्यवसायी ओर पर्वतारोही राकेश विश्नोई ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर 510 फीट का तिरंगा फहराया है. 75 वें रिपब्लिक डे और 500 साल के श्रीराम मंदिर के संघर्ष को नमन करते हुए ओर गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने वे अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (19341 फ़ीट) पर चढ़े. उन्होंने इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए 510 फ़ीट का तिरंगा ओर राम ध्वज फहराया. -20℃ टेम्परेचर में कठिन मौसम का सामना करते हुए अकेले जाकर तिरंगा ओर रामध्वज फहरा के ये अदभुत उपलब्धि हासिल की है. देखिए वीडियो-