DungarPur News : 3 मिनट में 2 चोर उठा ले गए Bike, चोरी का Live Video
Jan 12, 2023, 18:08 PM IST
DungarPur News : डूंगरपुर जिले के (DungarPur CCTV Video) सागवाडा थाना (Sagwada Police Station) क्षेत्र के खडगदा गाँव में बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की वारदात का लाइव वीडियो (Live Footage) भी सामने आया है. गाँव में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोर बाइक चुराते हुए कैद हुए है. दोनों चोरो ने करीब 3 मिनिट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. देखिए वीडियो-