Dungarpur News: डेचा में लेपर्ड के 3 शावक पिंजरे में कैद, नर और मादा लेपर्ड के आसपास होने से लोगों में डर का माहौल
Dungarpur latest News: डूंगरपुर जिले के डेचा गांव में लेपर्ड के 3 शावकों को वन विभाग के पिंजरे में कैद कर दिया गया. नर और मादा लेपर्ड के आसपास के जंगल में होने से लोगों में डर का माहोल है. वहीं वन विभाग की टीम ने शावकों के पिंजरे को खेतो में ही रखकर नर और मादा लेपर्ड के आने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि उनका रेस्क्यू किया जा सके. बॉडी ओबरी के डेचा वन क्षेत्र में लेपर्ड के 3 शावकों को खेतो में देखा गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-