Dungarpur News : डूंगरपुर में खेत में काम करे रहे बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, 3 युवकों ने सिर पर किया वार
Mar 10, 2023, 12:11 PM IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरकण गांव में खेत में काम कर रहे बुजूर्ग पर 3 युवको ने हमला कर दिया. एक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाडी से वार कर घायल कर दिया. हमले में गंभीर घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि सरकण गांव निवासी 60 वर्षीय काउवा पुत्र नानाजी रात को अपने खेतों में काम करने गया था. इस दौरान गांव के ही शंकर, राकेश, तुलसीराम पुत्र बसु खेत में आए तीनो ने मिलकर अचानक हमला कर दिया.