Dungarpur News : RPSC पेपर लीक प्रकरण में बाबूलाल कटारा के बेटे को किया डीटेन
Apr 20, 2023, 16:09 PM IST
Rajasthan Teacher Paper Leak Case: राजस्थान सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण केस (Paper Leak Case) में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है. परीक्षा का पेपर इसे कराने वाली एंजेसी राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सदस्य बाबूलाल कटारा (RPSC Member Babulal Katara) के बेटे को भी डीटेन किया है. बीती रात बेटे डॉ दीपेश कटारा को डूंगरपुर से डीटेन किया है. डॉ. दीपेश के दोस्त सरकारी शिक्षक गौतम को भी एसओजी पूछताछ के लिए लेकर गई है.