Dungarpur News: गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए नागौर से निकला साइकिल यात्री
Mar 20, 2024, 19:06 PM IST
Dungarpur News: गौ माता को बचाने और संरक्षण को लेकर नागौर से निकला साइकिल यात्री आज डूंगरपुर पहुंचा. गौ भक्तों ने गौ रक्षक का कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत किया. इस दौरान यात्रा लेकर निकले युवक ने एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन देकर गौमाता को बचाने के साथ ही बजट को बढ़ाने की गुहार लगाई. गौ रक्षक नीरसिंह राठौड़ 13 जिलों का सफर पूरा कर आज बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे. नीर सिंह साइकिल लेकर डूंगरपुर शहर में आते ही गोरक्षा दल के देवीसिंह समेत कई गो भक्तों ने स्वागत किया. देखिए वीडियो-