Dungarpur news: NFSA से जुड़े परिवारों को लाभ, गैस सिलेंडर मिलेंगे कम दरों पर
Aug 30, 2024, 14:17 PM IST
Dungarpur news: डूंगरपुर से खबर है NFSA से जुड़े परिवारों के भजनलाल सरकार अगले महिने से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी. सरकार ने बजट BPL और उज्जवला कनेक्सन धारियों के साथ साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपय मे गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. इससे लगभग 2 लाख परिवारों को फायदा होगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-