Dungarpur News: देर रात शहर में घुमते दिखा पैंथर, CCTV Video देख लोग सहमे
Feb 19, 2024, 16:07 PM IST
Dungarpur News: डूंगरपुर शहर के आबादी इलाके में पैंथर की दस्तक दिखाई दी गई. आरएनटी और भुवनेश्वर कॉलोनी में रात के अंधेरे में पैंथर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ. शहर में पहली बार पैंथर का मूवमेंट नजर आने के बाद लोगो में डर का माहौल है. रात करीब 3 बजे घर के सामने ही परकोटे के पास पैंथर घूमता हुआ दिखा. पैंथर आसपास की गलियों में घूमते हुए गुजर गया. रात के समय पैंथर को देख लोग घबरा गए। शहर के नई आबादी इलाके में पहली बार पैंथर की मुवमेंट दिखी है. वहीं इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. जिस पर वन विभाग मामले में पैंथर के मूवमेंट का पता लगाने की बात कर रहा है.