Dungarpur news: रात के अंधेरे में सड़क किनारे बैठा था अजगर, पास से निकला शख्स... कर दिया जानलेवा हमला
Sep 23, 2024, 13:42 PM IST
Dungarpur news: डूंगरपुर से खबर है जहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात के अंधेरे में सड़क से गुजर रहे युवक को अजगर ने जकड़ लिया. युवक के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों ने युवक को अजगर से छुड़ाया. लोगों ने अजगर को डंडों से मारकर युवक को बचाया. जिसके बाद रेस्कयू कर अजगर को जंगल में छोड़ा. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुके )-