Dungarpur News : होली की अनूठी परम्पराए, कही आग के अंगारो पर चलते है लोग, कही खेली जाती है खूनी होली

Sun, 05 Mar 2023-6:59 pm,

Dungarpur Unique Holi : डूंगरपुर जिले में होली की अनूठी परम्पराए, कही दहकते अंगारो पर चलते है लोग तो वही खूनी की होली खेली जाती है. होली पर अलग-अलग परम्पराओं का निर्वहन सदियों से लोग करते आ रहे है. गाँव मे मान्यता है कि होलिका दहन से बाद दहकते अंगारों पर चहलकदमी करने से गाँव पर कोई विपदा नहीं आती और गांववासियों का स्वस्थ्य भी ठीक रहता है. देशभर में यही एकमात्र क्षेत्र है जहां बरसाने की लट्ठमार होली से भी खतरनाक पत्थरमार होली खेली जाती है. होली पर्व पर रंगों के स्थान पर पत्थर बरसा कर खून बहाने को भी शगुन मानने का अनोखा आयोजन होता है,

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link