Dungarpur News: वाह रे सिस्टम! करोड़ों की शराब कागजों में नष्ट बताकर तस्करों को बेची?
Sep 10, 2022, 13:33 PM IST
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पुलिस पर जब्तशुदा शराब के निस्तारण के दौरान लाखों की शराब निस्तारित नहीं कर तस्करों को बेच देने और अवैध शराब से भरी ट्रक पकड़ने के बाद बदनीयती से ट्रक चालक को भगा देने के आरोप लगे है। शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राशि डोगरा ने विभागीय जांच शुरू कर दी है