Ajmer News : अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के डूंगरपुर ने पछाड़ा
Dec 10, 2022, 21:47 PM IST
Ajmer News : अजमेर विद्युत वितरण निगम की राजस्व वसूली में 11 जिलों को पीछे छोड़ डूंगरपुर जिला पूरे डिस्कॉम में अव्वल आया है. अब तक सबसे टॉप में अजमेर, राजसमन्द, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जैसे जिले आते थे ..जिले के बिजली विभाग ने नवम्बर माह तक 100.04 फीसदी राजस्व की वसूली की है. जिले में बिछीवाडा सब डिविजन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. AVVNL के एमडी के निर्देश पर डूंगरपुर में राजस्व लक्ष्य पूर्ति के लिए किये गए नवाचारो को सीखने के लिए अब 11 जिलो के एईएन जिले में आयेंगे.