Viral Video: मां को बचाने के लिए भैंसे से भिड़ गया युवक, सींगों से उठाकर पटका फिर...
Aug 08, 2024, 10:48 AM IST
Dungarpur Viral video: राजस्थान के डूंगरपुर से दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे मां को बचाने के लिए भैंसे से भिड़ जाता है बेटा फिर जो होता है वो दंग करने वाला है, आपको बता दें घटना डूंगरपुर के रायकी गांव की है. खेत में महिला पर भैंसे ने अचानक हमला कर दिया. मां के चिल्लाने पर बेटा दौड़ कर बचाने गया. इस पर भैंसे ने मां को छोड़ कर बेटे पर हमला करना शुरू कर दिया, लगातार कई पर सींगों से उठाकर पटकता रहा भैंसा लेकिन वहां खड़े लोगों में से कोई बचाने नहीं आया, सब वीडियो बनाते रहे