Viral Video: मछली के लिए गली के गुंडों की तरह लड़े बाज और बगुला, देखिए आखिर में कौन जीता
Sep 22, 2023, 20:49 PM IST
Viral Video: जानवरों (Animal Fight) की कई लड़ाई आपने देखी होगी. पर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो सबको हैरान कर रहा है. जिसमें बाज (Eagle) और बगुले (Heron) की लड़ाई हो गई. एक छोटी मछली को पाने के लिए दोनों लड़ पड़े. इस वीडियो को एक्स पर @afaf66551 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए आखिर में कौन जीता. देखिए वीडियो-