Sachin Pilot: ED के एक्शन पर सचिन पायलट बोले- एक्शन ईडी लेता है जवाब बीजेपी देती है
Oct 26, 2023, 20:44 PM IST
Sachin Pilot: ईडी की कार्यवाही को लेकर सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता की. सचिन पायलट ने कहा कि अगर हम कमजोर पड़े तो एजेंसियों का प्रयोग करेंगे. काँग्रेस इसका विरोध करती है. पार्टी को अपने घोषणा पत्र पर चुनाव लड़ना चाहिए वैभव को समन भेजे जाने के पीछे की सोच सभी समझते हैं. करप्शन के खिलाफ हम सभी है लेकिन ED कार्यवाही कर रही है और बीजेपी सफाई दी रही है. राहुल गांधी से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए उन्हें भी पहले कई बार परेशान किया गया लेकिन उन्होंने जवाब दिया.