B.D. Kalla की छोटे बच्चे से हो गई भिड़ंत, सियासी मैदान छोड़ शतरंज में आजमाए हाथ
Sat, 07 Jan 2023-11:48 pm,
Rajasthan News : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (B.D. Kalla) बीकानेर (Bikaner News) के दौरे पर रहे. इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला बच्चों के साथ चेस खेलते हुए नज़र आए. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ''चेस इन स्कूल'' (Chess) कार्यक्रम के तहत 57 हजार सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों ने एक साथ चेस खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया है. निजी स्कूलों का इस कार्यक्रम से जुड़ना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शतरंज जैसे खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. प्रत्येक विद्यालय को इसे प्रोत्साहित करना चाहिए.