Rajasthan News: कोटा स्टूडेंट मामले में शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- `सिर्फ कोचिंग सेंटर दोषी नहीं बल्की...`

Apr 30, 2024, 14:35 PM IST

Rajasthan, Kota News: शिक्षा नगरी कोटा में आए दिन होने वाले छात्रों के सुसाइड मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं हाल ही में एक मेडिकल छात्र द्वारा कोटा में की गई आत्महत्या को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे केवल कोचिंग संस्थान ही दोषी नहीं हैं। बच्चों पर माता-पिता का भी दबाव होता है, देखें वीडियो Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link