Eid 2023 : कल इस समय राजस्थान में मनाई जाएगी ईद, देखिए वीडियो
Apr 21, 2023, 22:24 PM IST
Eid 2023 : रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना मुकम्मल होने के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फितर का पर्व कल प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ईद के चांद का ऐलान हिलाल कमेटी के चीफ काजी खालीद उस्मानी की तरफ से किया गया. उन्होंने बताया की कल सुबह 8.15 पर ईद की नमाज दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में अदा की जाएगी. वही ईद के चांद का ऐलान होने के बाद मुस्लिम इलाकों में आतिशबाजी कर खुशी जताई. देखिए वीडियो-