Eid 2023 Special: ईद मनाने की है ये खास वजह ; जानें `ईद` शब्द का मतलब
Apr 21, 2023, 12:02 PM IST
Eid 2023 Date in India: जैसे-जैसे रमजान (Ramadan) का महीना गुजर रहा है , वैसे वैसे लोगों में ईद का त्यौहार पास आ रहा है , तो वहीं भारत में ईद 22 या फिर 23 अप्रैल की हो सकती है. ईद का त्योहार शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. इसे ईद-उल-फित्र (eid al fetr) या मीठी ईद भी कहते हैं. ईद मुसलमानों के लिए ख़ास महत्व रखती है. रमजान के महीने में ही कुरान (quran) पैगम्बर मोहम्मद पर नाजिल हुआ था , ऐसे ही ईद को लेकर कई तथ्य हैं जो हम आपको इस वीडियो के जरिए बताने वाले हैं