Al Mughsail beach अचानक समुद्री लहर में बह गए आठ लोग
Jul 13, 2022, 13:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो अल मुघसाइल बीच की बताई जा रही है. जहां कुछ लोग सेफ्टी फेंस को पार कर समुद्र (Al Mughsail beach) के पास चले गए. इस दौरान अचानक तेज लहर आई और जो कुछ वो हैरान करने वाला था.