ट्रांसफार्मर उतारने गई बिजली विभाग की टीम व पुलिस जवानों पर ग्रामिणों ने किया हमला, फोन में सब हुआ कैद
Mar 13, 2024, 18:58 PM IST
Baran News: बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में बकाया होने पर बिजली ट्रांसफार्मर उतारते गई टीम व पुलिस जवानों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें कुछ कर्मचारियों को चोटें आई हैं. ग्रामीणों के हाथों में लाठियां व हथियार देखकर टीम ट्रांसफार्मर वहीं छोडकऱ वहां से निकल गई. बाद में मोठपुर थाने पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है. विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में बकायादार उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान बकाया होने पर मोठपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर गांव में पहुंची टीम पर ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई करते समय डिफाल्टर उपभोक्ता सहित करीब दो दर्जन लोगों ने टीम को घेर लिया. देखिए वीडियो-