Elvish Yadav: एल्विश यादव बने थानेदार! जिया शंकर के साथ किया ऐसा प्रैंक कि हिला दिया सिस्टम!
Aug 26, 2023, 22:03 PM IST
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 की वो घटना तो आपको याद ही होगी जब जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जिया को खुब ट्रोल भी किया. खैर घटना पुरानी है. एल्विश यादव बिग बॉस जीत चुके हैं. पर इस बात एल्विश शायद अभी तक नहीं भुले हैं. हाल ही में एल्विश यादव ने जिया शंकर के साथ खतरनाक प्रैंक किया. देखिए वीडियो-