Bigg Boss: Elvish Yadav के लिए नेताओं ने भी मांगे वोट, क्या बिग बॉस का Systumm होगा हैंग
Aug 12, 2023, 21:27 PM IST
Bigg Boss Ott Season : क्या इस बार एलविश यादव बिग बॉस का Systumm हैंग कर देंगे. कमाल की बात ये है कि इस बार एलविश यादव के लिए दो दलों के नेता एक साथ हो गए हैं. आरजेडी और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट एल्विस यादव के समर्थन में लोगों से अपील की है. राजद नेता व बिहार सरकार में जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एलविश यादव को सपोर्ट किया. देखिए वीडियो-