Lion Romance: शेरनी के प्यार में शेर बन गया इमरान हाशमी, लाज शर्म छोड़ सबके सामने करने लगा प्यार
Aug 26, 2023, 17:17 PM IST
Lion Romance Video: सोशल मीडिया पर शेर शेरनी के रोमांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर और शेरनी टुरिस्ट बस के उपर चढ़कर एक दूसरे के प्रेम में डूबे हुए हैं. कमाल की बात ये है कि नीचे खड़े लोग बस देख रहे हैं. देखिए वीडियो-