Viral Video: 70 की उम्र में अंकल बने इमरान हाशमी, आंटी के साथ किया कमाल का रोमांटिक डांस
Sep 16, 2023, 18:15 PM IST
Viral Dance Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अंकल का डांस (Uncle Dance) वीडियो वायरल हो (Viral Video) रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि जिंदगी जीना इसी को कहते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओल्ड कपल ने ऐसा डांस किया की जवान भी देखते रहे जाए. ओल्ड कपल (Couple Dance) के डांस मूव्स (Romantic Dance) देख यूजर्स की निगाहें भी हटने का नाम नहीं ले रहीं. देखिए वीडियो-