EPFO की सुविधा, मुफ्त में मिलेगा सात लाख रुपये का बीमा
May 30, 2022, 19:40 PM IST
मुफ्त में मिलेगा सात लाख रुपये का बीमा. नौकरी करने वालों के लिए EPFO की सुविधा. EPFO है पेंशन मैनेज करने वाली संस्था. EDLI स्कीम के तह्त देता है बीमा की सुविधा. अगर कोई व्यक्ति EPFO का सदस्य है और उसने लगातार 12 महीने नौकरी की है तो आकाल मृत्यु होने पर मिलेगा. परिवार को 7 लाख रुपये का बीमा कवर