ERCP Sabha Dausa कल दौसा के नांगल प्यारीवास में ERCP को लेकर बड़ी सभा
Aug 08, 2022, 11:40 AM IST
ERCP Sabha Dausa Tomorrow at Nangal Pyariwas, Dausa, a large gathering regarding ERCP
ईआरसीपी जलक्रांति को लेकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है...राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल के नेतृत्व में आदिवासी मीणा हाईकोर्ट नांगल प्यारीवास में कल 9 अगस्त को प्रस्तावित जयपूर कूंच कार्यक्रम को लेकर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जल क्रांति यात्रा रथ बौंली पहुंचा और युवा नेता अनंत बडीला के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनभर गाँवों में पीले चावल वितरित किए।