JhunJhunu News : रोज Football सर पर रखकर स्कूटी से जाता है ये शख्स वजह हैरान कर देगी
Dec 30, 2022, 20:08 PM IST
JhunJhunu News : फुटबॉल (Football) जगत के लिए ये साल खास भी रहा है और गम भरा भी.एक तरफ जहां मेसी ने Fifa वर्ल्ड कप जीता तो वहीं फुटबॉल के जादुगर पेले (Pele) ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक तरफ फुटबॉल जगत में आज का दिन शोक भरा है. तो वहीं शेखावाटी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सेना के रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह का जूनून इस कदर हैं. वे इन दिनों सिर पर फुटबॉल रखकर स्कूटी चलाते हुए गाँव गाँव जाकर युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सिर पर फुटबॉल को देखकर लगता है जैसे सिर से चिपक गई हो इसी फुटबॉल की दीवानगी के चलते आजाद सिंह शेखावाटी के युवाओं को इस खेल से जोड़ना चाहते हैं इसी के चलते आजाद सिंह रोजाना स्कूटी से 40 से 50 किलोमीटर सिर पर फुटबॉल रखकर गांव में घूमते हैं . देखिए वीडियो-