पूर्व सेना प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों को खरी खरी सुना दी
Jun 21, 2022, 19:31 PM IST
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश भर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस (Cognress Satyagrah) जहां इसका विरोध कर रही है. तो वहीं युवा लगातार प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. हालंकि सेना (Army) ने साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी. अब केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वी.के. सिंह (VK Singh) ने प्रदर्शनकारियों को खरी-खरी सुनाई है. पूर्व सेना प्रमुख (Former Army Chief) ने कहा कि हमारे यहां अनिवार्यता नहीं है, जिसको आना है आए. अगर आपको अग्निपथ योजना अच्छी नहीं लगी तो मत आओ.