बाढ़ में फंसा परिवार, मंदिर की छत पर चढ़कर बचाई जान
Aug 25, 2022, 15:27 PM IST
कालीसिंध नदी में आए उफान के कारण बारां के सीसवाली कस्बे में पानी की आवक बढ़ गई है. लोग मकानों व अन्य जगहों पर फंसे हैं. प्रषासन से मदद के लिए गुहार लगाते रहे हैं. ऐसें में स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों को टयूब के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं गुलाबपुरा मे नदी किनारे अपने खेत पर बने मन्दिर के पास एक परिवार के मां ओर बेटा सहित तीन व्यक्ति मंगलवार से अचानक नदी में उफान के बाद वही फंस गए. और पानी अधिक बढ़ने पर मन्दिर के ऊपर बने शिखर पर जा बैठे.