JhunJhunu News: कुमार सानू से मिलने के लिए 1200 किमी साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन
Aug 17, 2023, 15:47 PM IST
JhunJhunu News: कुमार सानू के लिए ऐसी दिवानगी ऐसी की 1200 किमी साइकिल चलाकर मुंबई पहुंच गया. कुमार सानू के फैन राकेश कुमार जुलाई के महीने में झुंझुनूं से निकले थे. राकेश कुमार कुमार सानू को अपना आइडल मानते हैं. जब दोनों मिले तो भावुक हो गए. देखिए वीडियो-