Karauli news: किसान नेता रविंद्र मीना ने सुनाई रामायण की कहानी, देखें वीडियो-
Sep 16, 2023, 19:04 PM IST
Karauli latest news: टोडाभीम में ERCP को केंद्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ. पहाड़ी महस्वा स्थित कुठीला बालाजी मंदिर के पास जनसभा आयोजित हुई. किसान नेता रविन्द्र मीना जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. रविन्द्र मीना ने संबोधन में रामायण में हनुमान जी और लंका के बीच घटनाओं को बताया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-