Desi Jugaad: किसान ने देसी जुगाड़ से बना दिया बाइक का ऐसा मडगार्ड, जो टूटेगी ही नहीं !
Sep 15, 2023, 15:20 PM IST
Desi Jugaad Video: जब जेब में कड़की चल रही है तो इंसान जुगाड़ (Desi Jugaad) से काम लेता है. और अपना भारत (Indian) देसी जुगाड़ (Bike Hacks) के मामले में तो सबसे आगे है. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल बाइक मडगार्ड (motorcycle mudguard) आपने देखा होगा की प्लास्टिक का होता है. और गिरते ही टूट जाता है. ऐसे मे एक शख्स ने पहिए से ही बाइक का मडगार्ड तैयार कर लिया. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये लचीला है जिसे दुर्घटना हो सकती है तो वहीं कई लोगों का कहना है कि ये टूटेगा नहीं. देखिए वीडियो-