Farmer Protest: किसानों ने किया जयपुर की ओर कूच, पुलिस ने मंडावर में रोका
Feb 21, 2024, 17:50 PM IST
Farmer Protest 2024: ईसरदा और बीसलपुर बांध के किसानों ने मुआवज़ा और MSP क़ानून की गारंटी की मांगो को लेकर जयपुर की ओर कूच किया. मंडावर में बड़ी संख्या मे किसान जुटे. एएसपी आदर्श चौधरी, SDM कपिल शर्मा लगातार किसानों से वार्ता कर रह हैं. पुलिस ने किसानों को मंडावर में रोका. देखिए वीडियो-