Trending Video: ये है स्वैग! Audi A4 से बाजार पहुंचा किसान, सड़क किनारे लगाई सब्जी की दुकान

Sep 30, 2023, 18:12 PM IST

Trending Video: 'ऑडी वाला किसान' (Audi Wale Kisan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी हिट है. बता दें कि ये किसान केरल के रहने वाले है, इनका नाम है सुजित. जो अपनी लग्जरी कार Audi A4 लेकर निकलते है सब्जी बेचे. इसलिए जो भी उनकी वीडियो को देखता है चौंक जाता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @variety_farmer से 25 सितंबर को पोस्ट किया गया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा - जब ऑडी से सब्जी बेचने पहुंचा. वीडियो में देख सकते हैं कि किसान लाल पालक इक्ट्ठा करता है. और बाजार पहुंच जाता है अपनी ऑडी लेकर. देखिए वीडियो- Lal Palak ke Fayde गुर्दों को ठीक रखे पाचन को ठीक करे खून की कमी दूर करे हड्डियों के लिए फायदेमंद आयरन की कमी दूर करे किडनी फंक्शन को ठीक रखे

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link