Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में पानी की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव, भाखड़ा नहर के पानी को लेकर तेज हुआ आंदोलन
May 12, 2023, 11:55 AM IST
Hanumangarh News : भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में 1200 क्यूसेक पानी देने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिले के सैकड़ों किसानों ने कल जिला कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाल दिया था. ये पड़ाव रात को भी जारी रहा. कल शाम को किसानों की प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई जो असफल रही. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने देर शाम जिला कलक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के मुख्य गेट को जाम कर गेट पर ही पड़ाव डाल दिया.