Anupgarh news: किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया विशाल प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए ये आरोप
Oct 03, 2023, 17:04 PM IST
Anupgarh latest news: अनूपगढ़ ( Anupgarh ), श्रीगंगानगर ( Shri Ganga Nagar ) और हनुमानगढ़ ( Hanumangarh ) तीनों जिलों में गुलाबी सुंडी नकली बीटी बीज ( pink caterpillar fake bt seeds ) और ओलावृष्टि ( hailstorm ) के कारण किसानों ( farmers ) के फसल ( Crop ) 90% तक खराब हो चुकी है. आज काफी संख्या में किसान जिला कलेक्ट्रेट ( District Collectorate ) के सामने आमसभा ( general meeting ) कर प्रदर्शन ( Display ) करते हुए जिला कलेक्टर पहुंचे. पुलिस के द्वारा किसानों को जिला कलेक्टर से मिलने नहीं देने पर किसानों में आक्रोश ( anger among farmers ) फैल गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-