मां की मौत के बाद पिता ने अकेला छोड़ दिया, बेटी ने 10वीं में इतिहास रच डाला
Jul 25, 2022, 16:00 PM IST
मां की मौत के बाद पिता ने छोड़ा ने बेटी को छोड़ा.. बेटी ने 10वीं में इतिहास रच डाला. जिन्होंने 10वीं में 99.4% लाकर इतिहास रच दिया. आज श्रीजा की तारिफ हर कोई कर रहा है. पर बचपन में उनके साथ अनहोनी हो गई. छोटी सी उम्र में ही श्रीजा की मां गुजर गईं. ऐसे समया में पिता ने श्रीजा को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली थी. मज़बूरी में मासुम श्रीजा को नानी के घर रहना पड़ा.