Fatima Sana Shaikh : आमिर खान के तलाक के बाद कैसे सुर्खियों में आ गई थी फातिमा सना शेख, दिलचस्प है कहानी
Jan 11, 2023, 12:16 PM IST
Fatima Sana Shaikh Birthday: फातिमा सना सेख आज यानी 11 जनवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म दंगल (Dangal Movie) में उनकी अदाकारी को सबने सराहा. भले ही फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) स्क्रिन पर कम नजर आई हो. बता दें कि फातिमा (Fatima Sana Shaikh first Movie) चाइल्ड आर्टिंस्ट के तौर पर 1997 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म चाची 420 (Chachi 420) भी में दिखाई दे चुकी हैंपर एक साल शादी को लेकर सुर्खियों में थी. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ करीब एक साल पहले उनकी तथाकथित शादी की फोटो वायरल हुई. वायरल तस्वीर का सच क्या है ये भी जान लिजिए. देखिए वीडियो-