Rajasthan news: राज्य सरकार को सताया हाइकोर्ट का डर, हाइकोर्ट में पेश की कैवियट
Aug 14, 2023, 13:47 PM IST
Rajasthan news: राजस्थान में इस सत्र में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के मामले में राज्य सरकार को हाइकोर्ट का डर सता रहा है. राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में कैवियट पहले ही दायर कर दी है. कोई भी याचिका दायर करने से पहले उसकी एडवांस कॉपी अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय में पेश करें. याचिका दायर होने पर अब हाइकोर्ट सरकारी पक्ष को सुनकर आदेश देगा. एक तरफ अनिश्चितकालीन धरना जारी है. दूसरी तरफ सरकार ने कैवियट दाखिल कर दी है. ताकि कोई याचिका पढ़े तो पहले सरकार को भी सुना जाए.