श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ शाखा की APD नहर में 50 फीट का कटाव आ जाने से खेत जलमग्न
Nov 06, 2022, 13:20 PM IST
श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर के गांव 11APD के पास सूरतगढ़ शाखा की APD नहर में अल सुबह 4:00 बजे 50 फुट का कटाव आ जाने से सैकड़ों खेत जलमग्न हो गए हैं. किसानों की सूचना पर आसपास के किसान और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना पर कटाव स्थल पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए, किसानों द्वारा जेबीसी मशीन की सहायता से कटाव स्थल को पाटने का प्रयास किया जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)