हैंडपंप के साथ एक साथ निकल रहा आग और पानी, हैरान कर देगा ये नजारा
Aug 25, 2022, 17:08 PM IST
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो मध्य प्रदेस के छतरपुर की है. जहां एक हैंडपंप से पानी के साथ आग निकल रही है. मामला बकस्वाहा से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव का है. विशेषज्ञ का कहना है कि बोर से मीथेन गैस निकलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. देखिए वीडियो में वायरल हैंडपंप से कैसे निकल रही आग...