प्लास्टिक फैक्ट्री में आग,फंसे 4-5 मजदूर
Jun 11, 2022, 14:52 PM IST
दौसा के मौजपुर गांव में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.देर रात प्लास्टिक की फैक्ट्री में यह आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । फैक्ट्री में काम करने वाले संभवतया 5 से 6 मजदूर भी फंसे हुए हैं..आग बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन दमकल की गाड़ियां प्रयास कर रही है..फैक्ट्री के पास से ही गुजरात मथुरा क्रूड ऑयल लाइन भी जा रही है.ऐसे में पुलिस प्रशासन कोशिश में जुटी है, कि क्रूड लाइन तक आग नहीं पहुंचे..वहीं मौके पर जिले के डीएम, एसपी मौजूद हैं.आग की खबर के बाद राज्यसभा सांसदल किरोड़ी लाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं