राजस्थान में डर लगता है ... अजमेर ... पाली में दिन दहाड़े धांय-धांय
Feb 21, 2019, 22:12 PM IST
प्रदेश में दिन पर दिन बदमाश बेखौफ होते जा रहे है... तीन अलग अलग जगहों पर फायरिंग की वारदात के बाद पाली में महज 24 घंटों में फिर फायरिंग की वारदात सामने आई है... आलम ये है कि पाली में पुलिस पस्त और अपराधी मस्त नजर आ रहे हैं...